भारतीय मूल की अप्सरा की क्यों हो रही चर्चा, हार्वर्ड लॉ रिव्यू से क्या जुड़ा है उनका नाता

भारतीय मूल की अमेरिकी युवती अप्सरा इन दिनों देश में चर्चा के केंद्र में हैं. अप्सरा ने इतिहास रचा है. इसलिए उनकी चर्चा हो रही है.जानिए उनके बारे में कि उन्होंने कौन सी उपलब्धि हासिल की है. हार्वर्ड लॉ स्कूल में सेकंड ईयर में पढ़ने वाली अप्सरा को प्रतिष्ठित हार्वर्ड लॉ रिव्यू का अध्यक्ष चुना गया है. इससे जुड़े प्रकाशन के 136 साल के इतिहास में इस पद पर नामित होने वाली वे पहली महिला बन गई हैं. द हार्वर्ड क्रिम्सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्सरा अय्यर को हार्वर्ड लॉ रिव्यू के 137 वां का अध्यक्ष चुना गया है.

भारतीय मूल की अप्सरा की क्यों हो रही चर्चा, हार्वर्ड लॉ रिव्यू से क्या जुड़ा है उनका नाता