पटना : नगर निगम के डस्टबिन में मिला मानव खोपड़ी और हड्डी, जांच में जुटी एफएसएल की टीम

पटना (PATNA): बिहार में पटना के बोरिंग रोड के हरिहर चेंबर के सामने डस्टबिन में मानव हड्डी बरामद होने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हड्डी को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. एफएसएल की टीम से जांच कराने की बात कही गई है.
एफएसएल की टीम करेगी जांच
बता दें कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के कवि रमन पथ स्थित एक होटल के नीचे लगे डस्टबिन में कुछ मानव हड्डी मिले. यह उस समय मिला जब नगर निगम के कर्मी साफ कर रहे थे. जिसके बाद इसकी सूचना बुधनी थान को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे हालांकि बताया जा रहा है कि यह आर्टिफिशियल है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और एफएसएल की टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है और इसकी जांच की जा रही है.