TNP SPECIAL-सरकार के "पोषण सप्ताह' के बाद भी क्यों बढ़ रहे एनीमिया पीड़ितों के आंकड़े,पढ़िए विस्तार से

हर प्रदेश की सरकार एक निश्चित अंतराल पर "पोषण सप्ताह' चलाती है.  इसका कितना असर होता है, इसकी समीक्षा शायद ही होती होगी.  झारखंड की बात की जाए, तो धरती के ऊपर आयरन का बड़ा भंडार है.  यह राज्य देश के तीन टॉप प्रदेशों में आता है.  लेकिन आंकड़े पर भरोसा करें तो झारखंड के 67% बच्चे एनीमिया के शिकार है.

TNP SPECIAL-सरकार के "पोषण सप्ताह' के बाद भी क्यों बढ़ रहे एनीमिया पीड़ितों के आंकड़े,पढ़िए विस्तार से