झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों ने छुपाया था लाखों का हथियार, सीआरपीएफ ने किया बरामद


लातेहार (LATEHAR) : लातेहार के जोकपानी पहाड़ पर तैनात सीआरपीएफ के बटैलियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 203 कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस के एक साझा अभियान के दौरान झारखंड के बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी में 200 से भी अधिक आईईडी और 16 हथियार बरामद किया है.
इन हथियारों की हुई बरामदगी
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार एक टीम गठित कर जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने बूढा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. बरामद हथियार में 303 बोर के एलएमजी राइफल और 4 मैगजीन , एसएलआर राइफल 1 और 1 मैगजीन , इंसास राइफल 1 और 2 मैगजीन, कारवाईन 1 और 2 मैगजीन , राइफल 7 और 11 मैगजीन , 315 बोर के 9 राइफल , 41 ग्रेनेट , और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
नक्सलियों के खातमें के लिए अभियान
गौरतलब है कि लातेहार जिला, गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ सिमा क्षेत्र पर बसा बूढा पहाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. ऐसे में पुलिस नक्सलियों से बूढा पहाड़ की खात्मे को लेकर लगातार नक्सल अभियान चला रही है. पुलिस को लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में सफकता भी मिल रही है. वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी था, इसी बीच नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए हथियार, गोला बारूद, कारतूस सहित नक्सली समान बरामद किए गए.
4+