पलामू: पुलिस जवान ने दो युवकों को मारी गोली, एक मेडिका में इलाजरात


रांची(RANCHI): छठ पूजा के दौरान झारखंड पुलिस के एक जवान ने नशे में धुत होकर देर रात अपने सर्विस रिवाल्वर से दो लोगों को गोली मार दी. गोलीकांड में घायल एक युवक की स्तिथि गंभीर देखते हुए पलामू से रांची रेफ़र कर दिया है. घायल युवक का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है.
दो लोगों को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारने वाले झारखंड पुलिस के जवान का नाम विनीत कुमार है. विनीत कुमार पलामू जेल सुपरिटेंडेंट का बॉडीगार्ड बताया जाता है. शराब के नशे में धुत झारखंड पुलिस के जवान विनीत कुमार ने अंजन तिवारी (40 वर्ष) और मनीष तिवारी (38वर्ष) नाम के दो व्यक्ति को गोली मारी है. घटना के बाद जवान विनीत कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेकर आरोपी जवान से गोली चलाने और पूरी घटना के बारे में पूछताछ चल रही है.
गंभीर रूप से जख्मी मनीष तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी के पिता लल्लन तिवारी ने शहर थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अस्पताल पहुंचकर थाना प्रभारी को छानबीन और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मेदनीनगर टाउन थाना के प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसके सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया गया है. गोली चालन और पूरी घटना के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है. रांची मेडिका अस्पताल पहुंच कर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने घायल का हाल जाना. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी ही जब नशे में धुत रहेगा तो लोगों की रक्षा क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों युवक रास्ते में जा रहे थे तभी अचानक जवान ने गोली चलाई थी. उन्होंने पलामू पुलिस अधीक्षक से दोषी जवान पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है.
4+