रांची(RANCHI): आगामी वर्ष लोकसभा के साथ साथ झारखंड में विधानसभा का चुनाव है. चुनाव की तारीख नजदीक आता देख सभी पार्टी संगठन को धार देने में जुटी है.इस रेस में AIMIM भी कूद पड़ी है. प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए AIMIM पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को एक जुट करने के साथ साथ संगठन में नए लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है.इसी कड़ी में रांची महानगर में संगठन को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में पार्टी को कैसे मजबूत करें इसपर चर्चा की गई है.बैठक डोरंडा मे की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान और महासचिव आदिल कुरैशी ने संयुक्त रूप से की.
इस मौके पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ने बताया कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बातों को घर घर तक पहुंचाना है.राज्य गठन के बाद अबतक यहाँ के अल्पसंख्यक को जो अधिकार मिलना चाहिए थे वह उन्हे नहीं मिला है. सभी पार्टी सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है. लेकिन अब हम अपने अधिकार और हक के लिए चुप नहीं बैठेंगे.पार्टी को मजबूत कर आने वाले समय में अपने प्रतिनिधि को सदन में भेजने का काम करेंगे.
मौके पर दर्जनों लोग ने एआइएमआइएम का सदस्यता ली जिसमें मुख्य रूप से फैज कुरैशी, वासिफ रजा, दानिश कुरेशी, मासूम कुरैशी, राजन कुरैशी, रजत कुरैशी, सद्दाम कुरेशी, राजू, मो आसिफ, मो कैफी, मो रेहान समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं शामिल है.
4+