जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं फिर सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री बन्ना गुप्ता पर तंज कसा है. और मंत्री बना गुप्ता और बीजेपी के अच्छे संबंध पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया और एनडीए अलग है, लेकिन जमशेदपुर शहर में इंडिया और एनडीए मिलकर काम कर रही है.
सरयू राय ने फिर बन्ना गुप्ता पर कसा तंज
वहीं ईडी के समन मामले में मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली और कहा गया कि हाई कोर्ट जाए, इस लिए अब सीएम हेमंत सोरेन के जो मंत्री है वो समझ रहे हैं कि हमारी नाव डूबनेवाली है, और जब नाव डूबता है, तो सबसे पहले चूहे भागते हैं, इसलिए सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बीजेपी के शरण में जाना चाहते हैं.आगे उन्होने कहा कि बन्ना गुप्ता के साथ मिलकर भाजपा के रघुवारवादी समर्थक जमशेदपुर में काम कर रहे हैं, और जब मुख्यमंत्री पर परेशानी मंडरा रही है तो सबसे पहले उनके स्वास्थ्य मंत्री भाजपा के शरण में जाकर दंडवत कर रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन को परेशानी में छोड़ बीजेपी की शरण में पहुंचे बन्ना गुप्ता!
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कांग्रेस के बड़े नेताओं को कहा था कि 2024 का चुनाव बन्ना गुप्ता भारतीय जनता पार्टी से लड़ेंगे, कल जब मंत्री बन्ना गुप्ता और भाजपा समर्थकों ने एक साथ कदमा में दुर्गा पूजा वेदी टूटने वाले मामले में एक साथ नजर आए और एक साथ पूजा अर्चना की गई इस पर ही विधायक सरयू राय ने हमला किया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+