16 CBI जांच, पांच दर्जन से ज्यादा कोर्ट केस और ना जाने कितने ही विवाद, JPSC के पिछले 20 सालों का कुछ ऐसा रहा सफर

JPSC – आपने इसका नाम जरूर सुना होगा. झारखंड के रहने वाले हैं तब तो जरूर ही सुना होगा. हां, कारण अलग-अलग हो सकते हैं. पढ़ने वाले विद्यार्थी इसके सिलेबस और परीक्षा की तैयारी को लेकर जानते होंगे. युवा बड़े अफसर बनने की उम्मीद लेकर इसे जानते होंगे, तो वहीं बाकि लोग इसका नाम हमेशा विवादों में रहने के कारण जानते होंगे. JPSC के नाम विवादों में रहने का अनूठा रिकॉर्ड है. वैसे तो JPSC की स्थापना झारखंड राज्य के गठन के दो साल बाद 2002 में हुई थी. तब से लेकर इस JPSC ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए हैं. ये रिकॉर्ड हैं बेहिसाब भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों का.  

16 CBI जांच, पांच दर्जन से ज्यादा कोर्ट केस और ना जाने कितने ही विवाद, JPSC के पिछले 20 सालों का कुछ ऐसा रहा सफर