लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा में स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए राज्य सरकार ने खेलो झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्कूल खिलाड़ियों को मैदान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के संत स्तानिलास स्कूल के मैदान में खेल का तो आयोजन जिला स्तर पर किया गया. लेकिन यहां आने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, शिक्षक,शिक्षिकाओं और गेम टीचरों के लिए किसी भी प्रकार की बेहतर व्यवस्था करने का कार्य नहीं किया गया.
खिलाड़ियों को नहीं मिली शौचालय तक की सुविधा
बता दें कि जिला खेल विभाग को राज्य सरकार के द्वारा आयोजन को लेकर राशि तो उपलब्ध कराई गई है, लेकिन इस राशि का उपयोग किस रूप में हो रहा यह समझ पाना मुश्किल है. जहां सैकड़ों खिलाड़ी एक मैदान में जमा हुए, वहां पीने के पानी के लिए एकमात्र टैंकर की व्यवस्था की गई है. सैकड़ों छात्राएं खेलो झारखंड में भाग लेने के लिए पूरे जिला स्तर से यहां पहुंचे हैं, लेकिन उनके शौचालय के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था मैदान परिसर में नहीं की गई. साथ ही मेडिकल टीम में किसी भी तरह के एक्सपर्ट डॉक्टर की व्यवस्था नहीं रखी गई है. निजी अस्पताल के नर्स के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया. शिक्षकों और गेम टीचरों के साथ-साथ विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दर्जनों खेल का आयोजन इस एक मैदान में किया गया. लेकिन ऐसा लग रहा है कि खेल विभाग सरकार के निर्देश के आलोक में खेल का आयोजन कर स्वयं कान में तेल डालकर सोया हुआ है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+