धनबाद में फिल्मी वारदात! ट्रांसफार्मर चोरी करने आए नकाबपोशों ने फेंके बम, हवाई फायरिंग कर जंगल में फरार


धनबाद : जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर स्थित न्यू क्वार्टर में लगभग एक बजे दर्जन भर नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर ट्रांसफॉर्मर और केबल चोरी करने का प्रयास किया. चोरी की भनक लगते ही ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख अपराधियों ने ग्रामीणों पर बम फेंके और हवाई फायरिंग करते हुए अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई.
केबल के कुछ टुकड़े एवं जिंदा सुतली बम बरामद
सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जंगल क्षेत्र से केबल के कुछ टुकड़े एव एक जिंदा सुतली बम भी बरामद की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वही बरामद बम को पानी मे डाल कर निष्क्रिय कर दिया है.घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
ताला तोड़कर पहले पावर सप्लाई काटा
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सबसे पहले आस पास के घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था. ट्रांसफार्मर रूम का ताला तोड़कर पहले पावर सप्लाई काट दिया और केबल काटने के बाद ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स खोलने में लगे थे तभी आहट सुनकर आस पास के लोग एकजूट होकर अपराधियों को घेर लिया. अपराधियों की संख्या 12 से 15 बताई जा रही है और सभी ने अपने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और हरवे हथियार से लैस थे.
अपराधी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं
आपको बता दे कि इन दिनों पूरे बाघमारा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर और केबल चोर सक्रिय है जो प्रायः ट्रांसफार्मर के कल पुर्जों और केबल की चोरी की घटना को अंजाम देते है. पुलिस इनलोगों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है. मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि अभी तक बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आस पास के क्षेत्रों का निरक्षण किया. घटना में संलिप्त लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है.
4+