धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में स्टंटबाजी करने वालों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले शहर की 8 लेन सड़क पर बाइकर्स द्वारा खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब इसी कड़ी में एक कार चालक की स्टंटबाजी की तस्वीरें सामने आई हैं. मामला धनबाद–बलियापुर रोड का है, जहां केनरा बैंक के बाहर देर रात एक कार चालक ने तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट किए. चालक ने सड़क पर कार को गोल-गोल घुमाते हुए ड्रिफ्ट किया, जिससे कुछ ही पलों में पूरा इलाका धुएं से भर गया और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
यह पूरी घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चालक सार्वजनिक सड़क को स्टंट एरिया में बदलकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है. उन्होंने प्रशासन से आरोपी चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और देर रात इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच किए जाने की संभावना जताई जा रही है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.
रिपुट-नीरज कुमार
4+