पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल


पलामू (PALAMU): जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया. खामडीह–रजडेरवा गांव के पास हुए ट्रक और बाइक की टक्कर में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंजय उरांव के रूप में हुई है, जो लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुलिया गांव का निवासी था. हादसे में घायल हुए पंकज उरांव और अंशु उरांव को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक हाल ही में मुंबई से काम कर अपने घर लौटे थे. डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अंजय उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. अस्पताल पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार अज्ञात ट्रक की तलाश में छानबीन तेज कर दी गई है. हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी इस घटना के बाद शोक का माहौल है.
4+