BIG BREAKING : लातेहार में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 5 महिलाओं की मौत, कई लोगोंं के दबे होने की आशंका


लातेहार (LATEHAR): लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की ओरसा घाटी में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से झारखंड आ रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई. हादसे में अब तक 5 महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. एंबुलेंस को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. घायलों को बड़ी संख्या में महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल और आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 80 लोग सवार थे, जहां दुर्घटना में 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के निवासी थे. वे लोग झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल घूमने और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए महुआडांड़ की ओर जा रहे थे. ओरसा घाटी के खतरनाक और घुमावदार मोड़ पर पहुंचते ही चालक का बस से नियंत्रण हट गया, जिससे बस पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी.
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हादसे में कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. कई एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं और बस के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन व अन्य उपकरणों का सहारा लिया गया है.
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में भर्ती कराया गया है. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल परिसर में काफी भीड़ देखी जा रही है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
4+