गुमला: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में तीन किशोर की मौत


गुमला : जिला के पूसे थाना अंतर्गत ग्राम अरको जाने वाले मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन किशोरों की मौत हो गयी. पूसो थाना प्रभारी जहांगीर खान शाम के आसपास जानकारी देते हुए बताया कि पूसो थाना अंतर्गत ग्राम अरको जाने वाले मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बाइक सवार तीन युवक की गई जान
जहांगीर खान ने बताया कि उक्त दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक में 17 वर्षीय अमन उरांव पिता बंधना उरांव,17 वर्षीय मुन्ना उरांव पिता चमरा उरांव, एवं 16 वर्षीय केशव उरांव पिता फगुआ उरांव तीनों युवक लोहरदगा जिला के मलंगतोली, भौरो, थाना - भंडरा,के निवासी है.
तीनों दोस्त एक शादी से लौट रहे थे घर
बताया गया है कि तीनों दोस्त शादी में एक गांव आए हुए थे और शादी के बाद घर लौट रहे थे जैसे ही वह अरको मोड़ के पास पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर सामने पेड़ में जाकर टक्कर मार दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनो शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेजा गया.
रिपोर्ट – सुशील कुमार सिंह
4+