रामगढ़ नगर निकाय चुनाव, 98 हज़ार मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग


रामगढ़ : डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा नगर इकाई चुनाव की घोषणा कर दी गई है. नगर इकाई चुनाव को लेकर रामगढ़ डीसी ने बताया कि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 98000 हज़ार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 48, 460 महिला की भागीदारी होगी. 98 मतदान केंद्र की संख्या है और 60 मतदान केंद्र भवन की संख्या है. डीसी ने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण स्वच्छ वातावरण में नगर इकाई की चुनाव की जाएगी जिसमें जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की पेनी नजर हर बूथ पर रहेगी.
27 फरवरी को होगी मतगणना
नामांकन की तिथि 29 जनवरी से 4 फरवरी तक है. नाम वापसी की तिथी 6 फरवरी तक निर्धारित है. मतगणना की तिथि 27 फरवरी रखी गई है. नॉमिनेशन जिला परिषद कार्यालय में किया जाएगा. वही रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद पूरी तरीका से पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त है. सुरक्षा पर किसी प्रकार का चूक ना हो इस पर विशेष ख्याल रखा जाएगा.
रिपोर्ट – अनुज कुमार
4+