आज तक लापता बच्चों का नहीं मिला सुराग, लापता होने के आठवें दिन भी नहीं जला घर में चूल्हा, मां बेसुध
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): शहर के सुरक्षित इलाके से गायब नन्हे बच्चों का आठवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस तफतीश कर रही है. लेकिन घर और मोहल्ले में एक अलग सा सन्नाटा पसरा है. अंश और आंशिका के घर आठ दिनों से चूल्हा नहीं जला. अब माँ बेसूद हो गई. बोलने तक की ताकत नहीं बची. बस लड़खड़ाते हुए पूछ रही कब आएगा उनके जिगर का टुकड़ा. दादी-नानी दरवाजे पर बैठ कर दिन गुजार रही है और हर आने वाले से पूछ रही है कोई तो उनके लाल की खबर बता दे. वहीं पिता भी कुछ बोल नहीं पा रहे. बस सिसकियाँ ही बची है. हर फोन कॉल में एक उम्मीद दिख रही की शायद कोई जानकारी मिल जाए.

तस्वीर अंश और अंशिका के घर की है. इसी घर से दो जनवरी को पास की दुकान में बिस्किट लेने के लिए निकले थे. जिसके बाद अब तक वापस नहीं लौटे. पुलिस के पास शिकायत की गई लेकिन पुलिस के हाथ भी आठ दिन बाद खाली है. आखिर बच्चे कहा गए. मोहल्ले से कौन ले गया. और किस हालत में है. यह सवाल घर का हर सदस्य पूछ रहा है.
.jpeg)
बच्चों की माँ अब बोलने की हालात में नहीं बची. उसने अन्न त्याग दिया. जिससे उनकी हालत खराब हो गई. बस जब उठ रही तो पूछ रही है कि उनका बच्चा कब आएगा. घर में आठ दिनों से चूल्हा नहीं जला. चूल्हे की राख ठंडी पड़ी है.
अंश और अंशिका की मामी ने बताया कि अब एक तरफ बच्चों के गायब होने का दर्द है. दूसरी तरफ बच्चों की माँ ने भी खाना छोड़ दिया है. अब बेसुध है. घर में आठ दिन से चूल्हा नहीं जला है.
पिता सुनील ने बताया कि आठ दिन बीत गए. अब थक गए है. रोते हुए अपील किया कि उनके बच्चे को कोई वापस ला दो.आठ दिन से ज्यादा का समय हो गया.

वहीं अंश की नानी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. दूध बेच कर अपना घर चलाते है. आखिर किसने उनके जिगर को गायब कर दिया. नानी ने भी भावुक अपील की है. आखिर कैसे इस उम्र में इस दर्द को बर्दास्त करेंगे. अंश अंशिका के घर अब परिवार के अन्य लोग भी पहुँचने लगे. नानी दादा दरवाजे पर बैठ कर बच्चों का इंतजार कर रहे है.

अब पूरी घटना से मोहल्ले में भी एक सन्नाटा पसरा का है. मोहल्ले की प्रेमनी देवी ने कहा कि अब सरकार पर ही उम्मीद है.हर दिन मीडिया के लोग आते है लेकिन बच्चे की जानकारी नहीं है.
यह दर्द उस परिवार का है. जिसके घर के दो चिराग एक साथ लापता हो गए. हम भी ईश्वर से दुआ करते है. अंश और आंशिक सही सलामत घर लौट आए. आगर आपको दोनों बच्चों से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है. तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दे. जिससे बिछड़े बच्चे अपने घर लौट जाए
4+