चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, एक्स पर पोस्ट कर क्या कहा!


धनबाद(DHANBAD): चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ को सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि फिलहाल नेहा सिंह की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई गई है. यह पूरा मामला पहलगाम आतंकी घटना को लेकर किए गए पोस्ट से शुरू हुआ था. इसके बाद नेहा सिंह राठौड़ पर कई धाराओं में केस दर्ज किये गए थे.
इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसी फैसले के खिलाफ नेहा सिंह राठौड़ ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था. नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस बड़ी राहत के लिए आपका धन्यवाद.
4+