सरायकेला में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का एकदिवसीय धरना, राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग


सरायकेला(SARAIKELA):भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने और ईवीएम के माध्यम से दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग को लेकर सरायकेला में आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया,जहां धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि झारखंड में पिछले दो वर्षों से नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव लंबित है, जिससे शहरी निकायों की स्थिति बदहाल हो चुकी है.
जनप्रतिनिधियों के अभाव में अधिकारी मनमानी कर रहे है
भाजपा का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के अभाव में अधिकारी मनमानी कर रहे है और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ट्रिपल टेस्ट का बहाना बनाकर चुनाव टाल रही है और अब बैलेट पेपर से गैर-दलीय चुनाव कराने की तैयारी कर रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है.
सरकार बार-बार नगर निकाय चुनाव टालने का प्रयास कर रही है
धरना के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सरकार बार-बार नगर निकाय चुनाव टालने का प्रयास कर रही है और दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराना चाहती.जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है और पेसा कानून को भी हाई कोर्ट के दबाव में लागू किया गया उन्होंने कहा कि जब झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है, तो सरकार को नगर निकाय चुनाव में देरी नहीं करनी चाहिए.भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव जल्द से जल्द ईवीएम और दलीय आधार पर कराए जाएं, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो सके.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+