धनबाद नगर निगम का मेयर पद अब शहर में हॉट केक, पूर्व मेयर इंदु सिंह ने भी ठोकी दावेदारी


धनबाद(DHANBAD):धनबाद की पूर्व मेयर इंदु सिंह इस बार का मेयर चुनाव लड़ेंगी.इंदु सिंह ने इसकी घोषणा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दी है.उन्होंने कहा कि पहले भी मेयर रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेंगी और जीतकर जनता की सेवा करेंगी.प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बहु एवं राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आशनी सिंह ने बताया कि उनकी सास इंदु सिंह धनबाद की प्रथम मेयर रही है.और इसलिए भी इस बार के मेयर चुनाव में उनकी दावेदारी स्वभाविक रूप से बनती है. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 55 वार्डो से लोगों का समर्थन मिल रहा है. जनता की इच्छा पर ही इंदु सिंह ने चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान
इंदु सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय जनता कामगार संघ का भी पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है.बता दें कि इंदु सिंह धनबाद नगर निगम की पहली मेयर निर्वाचित हुई थी.2010 में हुए पहले निगम चुनाव में इंदु सिंह ने मेयर पद का चुनाव लड़ा था और निर्वाचित हुई थी.2010 में मेयर का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित था.इस बार यह सीट जेनरल है.मेयर सीट अनारक्षित होने पर धनबाद नगर निगम का मेयर पद अब शहर में हॉट केक बन गया है.
10-15 दिनों में धनबाद में मेयर सीट के दावेदारों की तस्वीर साफ
मेयर पद पर कब्जा जमाने के लिए धनबाद की राजनीति के कई दिग्गज अब चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर रहे हैं.अगले 10-15 दिनों में धनबाद में मेयर सीट के दावेदारों की तस्वीर साफ हो जाएगी.दो चुनाव के बाद पहली बार धनबाद मेयर सीट को अनारक्षित किया गया है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+