सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर ठाकरे बंधुओं को दी चुनौती, कहा -मुंबई में आकर मिलूंगा!


धनबाद(DHANBAD): झारखंड के गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को खुली चुनौती दी है. इस बार की चुनौती पिछले बार से थोड़ी अलग है. दरअसल, महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए है. इस बार के चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. तीन दशक से भी अधिक समय तक वहां की सत्ता शिवसेना के हाथ में थी. इस जीत से भाजपा के तमाम नेता प्रसन्न है. भाजपा की इस जीत पर सांसद निशिकांत दुबे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को फिर एक बार चुनौती दी है.
पिछले साल भी एक दूसरे के खिलाफ हुई थी बयानबाजी
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, वह मुंबई आकर उद्धव ठाकरे जी तथा राज ठाकरे जी से मिलेंगे. दरअसल, इस बयान की पृष्ठभूमि पिछले साल उनके और राज ठाकरे के बीच के विवाद से जुड़ी हुई है. दरअसल, पिछले साल जुलाई में निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर हिंदी और उत्तर भारतीयों के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में राज ठाकरे ने भी निशिकांत दुबे को चुनौती दी थी कि मुंबई आओ, समुद्र में डाल देंगे.
निशिकांत दुबे ने फिर एक बार दी ठाकरे बंधुओं को चुनौती
निशिकांत दुबे ने इसका पलटवार करते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो आओ यूपी- बिहार-झारखंड , पटक पटक कर मारेंगे. यह विवाद कई दिनों तक चर्चा में रहा. अब बीएमसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है कि वह उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे. निशिकांत दुबे ने भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत की एकता की जीत है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के लिए अब मुश्किल दिन है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+