पलामू: जिसकी दहेज हत्या का दावा कर रहे थे पिता, वो राजस्थान में जिंदा मिली


पलामू (PALAMU) : पलामू से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां लड़की के पिता ने ससुरालवालों पर लड़की की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया. मोहम्मदगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो लड़की को राजस्थान के अजमेर से उसके दोस्त के साथ पकड़ा है. दरअसल मोहम्मदगंज थाना के करारिया गांव निवासी इस्लामुद्दीन अंसारी के पुत्र मोहम्मद फिरदौस अंसारी के साथ यूपी के अजीमुद्दीन अंसारी ने अपनी पुत्री शगुफ्ता प्रवीण की शादी 8 अक्टूबर 2025 को की थी. ठीक दो माह बाद शगुफ्ता प्रवीण के ससुराल के लोग नवविवाहिता के गायब हो जाने की बात कह रहे हैं. यह खबर शगुफ्ता प्रवीण के पिता अजीमुद्दीन अंसारी को मिली तो वह यूपी से सीधा मोहम्मदगंज थाना पहुंच कर सूचना दी. थाना के द्वारा आवेदन नहीं लेने पर अजीमुद्दीन अंसारी अपने भाई के घर हुसैनाबाद के ऊपरी कला रुक गए. इस बीच नवविवाहिता शगुफ्ता प्रवीण के हैदरनगर निवासी नंदोई नसीम अंसारी ऊपरी कला जाकर धमकी दी.
नवविवाहिता के पिता अजीमुद्दीन अंसारी ने थाना को दिए आवेदन में कहा कि उन्होंने शगुफ्ता प्रवीण की शादी में तीन लाख नगद जेवरात समेत 15 लाख रुपए का उपहार दिया था. शगुफ्ता प्रवीण घर के सभी लोगों से फोन पर ससुराल के लोगों के संबंध में बताती थी. उसे प्रताड़ित किया जाता था. अजीमुद्दीन अंसारी ने लिखा है कि उनके समधी इस्लामुद्दीन अंसारी का फोन 7 दिसंबर को आया की उनकी पुत्री भाग गई है. जबकि 6 दिसंबर 2025 को अजीमुद्दीन अंसारी को उनकी पुत्री शगुफ्ता ने रात्रि 8:45 बजे फोन किया था. वह घबराई हुई थी. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से मिलने के बाद मोहम्मदगंज थाना में केस नंबर 96/2025 दर्ज कर कार्रवाई की तो लड़की राजस्थान ने बरामद की गई.
वहीं इस मामले को लेकर मोहम्मदगंज थाने के इंचार्ज नारायण सोरेन ने बताया कि लड़की राजस्थान के अजमेर में अपनी दोस्त के साथ रह रही थी. लड़की के परिवार ने पूरे मामले में हत्या का आरोप लगाया था और अपहरण समेत कई धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई थी. लड़की शादी से पहले से ही उस लड़के की दोस्त थी जिसके साथ वह रह रही थी. पुलिस ने टेक्निकल जांच के ज़रिए लड़की के बारे में जानकारी हासिल की और उसे बचाया.
4+