झारखंड में गैंगस्टर की नशे के सौदागरों को चुनौती,दो माह में नहीं छोड़ा कारोबार तो खोज कर मारेंगे
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): राजधानी रांची नशे का हब बन गया.ब्राउन शुगर से लेकर अफीम तक की बिक्री खुलेआम चल रही है. नशे के सौदगर चंद पैसे की खातिर घर घर जहर परोसने में लगे है. नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक तरफ रांची पुलिस एक्शन में है. तो दूसरी तरफ अमन साहू गैंग के आकाश ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कारोबारियों को 2 माह का समय दिया है. जिससे साफ लिखा है कि अगर नशे का कारोबार नहीं छोड़ा तो खोज खोज मरेंगे. अब इस पोस्ट के बाद बवाल मच गया.
दरअसल हाल के दिनों में रांची में कई नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा. सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. बावजूद इसके नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में अगर देखे तो ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सासाराम से लेकर रांची तक सिंडीकेट का खुलासा हुआ. कैसे नशे का कारोबार बढ़ रहा है. पुलिस ने मोबाईल नंबर तक जारी कर दिया अगर कोई नशे के सामान की बिक्री करता है तो सीधे पुलिस को सूचना दे. ऐसे में अब पुलिस की कार्रवाई के बीच ही एक गैंगस्टर ने नशे के सौदागरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
आकाश रॉय के नाम से फेसबुक पोस्ट में लिखा गया कि “रांची में चल रहे ब्राउन शुगर के कारोबार करने वाले दलालों पर आपको मैं दो महीना का समय देता हूं या तो आप लोग इस कारोबार को संपूर्ण रूप से बंद कर दीजिए और नहीं तो खोज खोज के मरवाना चालू करेंगे कोई आप तुम लोगों को नहीं बचा पाएगा इसलिए दो महीना का समय दे रहा हूं या तो रांची छोड़ दो या ब्राउन शुगर का कारोबार छोड़ दो एक बात और बता देना चाहता हूं इस कारोबार में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं और पूरी तरह से इस कारोबार में लिपटी हुई है. आपके लिए विशेष रूप से बता देना चाहता हूं हमारी टीम महिलाओं को कभी टारगेट नहीं करती पर एक बात याद रखिए आप लोगों के भाई बहन बाप दादा नाना सब को रेस्ट इन पीस कर दिया जाएगा”
अब इस पोस्ट के बाद चर्चा शुरू हो गई की क्या अब गैंग और गैंगस्टर भी रॉबिन हुड बनने के दिशा में बढ़ रहे है. और समाज में एक नई पहल कर खुद को अलग पहचान देने की कोशिश कर रहे है. हलाकी जिस लहजे में टारगेट किया है. इसका परिणाम क्या होगा. यह आने वाला समय बताएगा. लेकिन यह जरूर है कि पुलिस की टेंशन बढ़ गई है.
4+