जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में नाबालिग की मौत बनी पहेली ! खेत के पास शव बरामद, हाथ पर लिखा D+L बना सुराग


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानस गांव में एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के एक खेत के पास स्थित पेड़ पर लड़की का शव उसकी ही ओढ़नी के सहारे फंदे से लटका देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
घटनास्थल की स्थिति और आसपास मिले सुरागों को देखते हुए स्थानीय लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे हैं. मामले को और रहस्यमय बनाने वाली बात यह है कि मृतका के हाथ पर “D+L” लिखा हुआ पाया गया है. इस निशान को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो किसी करीबी संबंध या प्रेम संबंध की ओर इशारा करता है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्क में रहे लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. जांच हर एंगल से की जा रही है, ताकि इस रहस्यमयी मौत की सच्चाई सामने आ सके.
4+