हथियार लेकर खतरनाक जुल्म को अंजाम देने की योजना बना रहे थे बदमाश, तभी पहुंच गई जमशेदपुर पुलिस, पढ़े आगे क्या हुआ


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर की मानगो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा पुलिस ने एनएच 33 के एक निजी होटल से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, गोलियां और एक चापड़ बरामद किया गया है.
पढ़े मामले पर एसएसपी पीयूष पांडे ने क्या कहा
एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी एनएच के एक होटल मे बैठ कर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की चर्चा कर रहे है, जिसके बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी भोला प्रसाद और थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने उक्त होटल मे छापेमारी कर तीनों को पकड़ा. जिसके बाद इनके पास से हथियार बरामद किया गया.
पढ़े बदमाशों ने पूछताछ में क्या खुलासा किया
पूछताछ मे इन तीनों ने स्वीकार किया कि इन लोगों का सरायकेला जिला के कपाली ओपी अंतर्गत कुछ लोगों के साथ इन तीनों की मारपीट हुई थी, उस मामले मे ये तीनों एनएच के होटल मे बैठ कर उन लोगों के साथ बदला लेने का प्लान बना रहे थे, पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+