झारखंड में नगर निकाय चुनाव का जल्द बजेगा बिगुल! खरमास खत्म होते ही जारी होगी अधिसूचना, तैयारी पूरी


रांची (RANCHI) : झारखंड में लंबे समय से लंबित नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार खरमास खत्म होते ही यानी कि 14 जनवरी के बाद नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने की तैयारी है. इससे शहरी क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज होने की संभावना है. बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार और निर्वाचन आयोग के बीच आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. खरमास समाप्त होते ही चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी, जिसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव की तैयारियों के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ज़िला अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में राज्य के पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव, शहरी विकास सचिव, ज़िला आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि आरक्षण से जुड़े मुद्दों और कानूनी प्रक्रियाओं के कारण नगर निकाय चुनाव लंबे समय से टलते आ रहे थे. अब इन अड़चनों के दूर होने के बाद चुनाव का रास्ता साफ होता दिख रहा है. नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराए जाने की संभावना है.
चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो जाएंगी. संभावित उम्मीदवारों ने अभी से जनसंपर्क और संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी हैं. शहरी मतदाता भी अपने प्रतिनिधि चुनने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. राज्य सरकार का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए समय पर चुनाव कराना जरूरी है. नगर निकाय चुनाव के जरिए शहरी विकास से जुड़े मुद्दों को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
बैलेट पेपर से मतदान
झारखंड में नगर निकाय चुनाव में पहली बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे. मेयर और चेयरपर्सन के लिए मतपत्र गुलाबी होगा, जबकि पार्षद के लिए मतपत्र सफेद होगा. चुनाव आयोग ने 150 स्वतंत्र चुनाव चिन्हों को अंतिम रूप दे दिया है. इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है.
यहां होंगे नगर निगम के चुनाव
रांची, हजारीबाग, धनबाद, मेदिनीनगर, गिरिडीह और देवघर में नगर निगम चुनाव कराए जाएंगे.
नगर परिषद वाले शहर
चास, आदित्यपुर, मानगो, गढ़वा, विश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, फुसरो और मिहिजाम में नगर परिषद चुनाव होंगे.
नगर पंचायत में भी चुनाव
बंशीधर नगर, मझिआंव, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, लातेहार, कोडरमा, डोमचांच, बड़की सरैया, धनवार, महगामा, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, बुंडू, खूंटी, सरायकेला और चाकुलिया में नगर पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि लंबे इंतजार के बाद होने वाले ये चुनाव झारखंड की शहरी राजनीति और विकास को किस दिशा में ले जाते हैं.
4+