धनबाद: बलियापुर में XUV और बाइक की आमने-सामने टक्कर, रिकवरी एजेंट की हालत गंभीर


धनबाद (DHANBAD): बलियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को रानी रोड पर तेज रफ्तार XUV कार और पल्सर बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. टक्कर इतनी तेज थी की हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया.
घायल युवक की पहचान जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा बाबूबासा निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. धीरज पेशे से लोन रिकवरी एजेंट बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार XUV कार एक स्कूल शिक्षिका को छोड़कर लौट रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
हादसे में धीरज का पैर टूट गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद घायल को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही बलियापुर थाना के एएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
4+