बोकारो में कॉलेज परिसर के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव, सिर पर गहरे जख्म के निशान


बोकारो (BOKARO): बोकारो के सेक्टर-6 थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के पास झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव देखा गया. सुबह टहलने निकले लोगों ने झाड़ियों के बीच शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है. शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कुछ समय पहले की गई होगी.
पुलिस ने मृतका की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि महिला के कपड़े और सामान्य रहन-सहन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी ग्रामीण क्षेत्र की निवासी हो सकती है, हालांकि पुष्टि पहचान के बाद ही हो पाएगी.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास और सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हाल के दिनों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि मृतका की पहचान की जा सके.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया है. घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जिससे हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों तक पहुंचा जा सके. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
4+