सरायकेला में सड़क सुरक्षा का अनोखा संदेश, स्कूली बच्चों संग दौड़े उपायुक्त-एसपी, हेलमेट-सीटबेल्ट की दिलाई शपथ


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य 'रोड सेफ्टी मैराथन' दौड़ का आयोजन किया गया. इस अनूठी पहल में उपायुक्त और एसपी ने खुद स्कूली बच्चों व युवाओं के साथ दौड़कर 'जीवन रक्षा' का संदेश दिया.इस दौरान हेलमेट व सीटबेल्ट के इस्तेमाल की शपथ दिलाई गई.जिला परिवहन विभाग की और से आयोजित इस मैराथन दौड कि शुरुआत इंडोर स्टेडियम से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक आयोजित की गई, जिसमे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी दौड़ में शामिल हुए.
आम लोगों के बीच जागरूकता पर्चों का भी वितरण
बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए डीसी और एसपी स्वयं भी उनके साथ दौड़ते नजर आए. उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एम्बुलेंस और चिकित्सा दल पूरी दौड़ के दौरान तैनात रहे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
दौड़ के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर और तख्तियां लिए हुए चल रहे थे. तख्तियों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता स्लोगन लिखे हुए थे. लगभग तीन किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ के दौरान परिवहन विभाग की ओर से आम लोगों के बीच जागरूकता पर्चों का भी वितरण किया गया.
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील
इस अवसर पर उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने जिलेवासियों से सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाएं उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक नागरिकों को सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाता है साथ ही ऐसे नागरिकों को किसी भी प्रकार की गवाही या कोर्ट-कचहरी के लिए बाध्य नहीं किया जाता है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+