24 घंटे से लापता नाबालिक की झाड़ियों में मिली लाश, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम


कोडरमा (KODERMA): मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग छात्र का शव झाड़ियों से बरामद किया गया. मृतक की पहचान 13 वर्षीय अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले 24 घंटे से लापता था. शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि अभिनंदन कुमार, प्रकाश राणा का पुत्र था और आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों के अनुसार, वह सोमवार सुबह करीब सात बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा. जब लंबे समय तक कोई खबर नहीं मिली, तो परिजन चिंतित हो गए और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की.
पहले परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका. हाल के दिनों में राज्य में बढ़ती बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर परिवार पहले से ही डरा हुआ था. इसी आशंका के बीच मरकच्चो थाना में नाबालिग की गुमशुदगी की लिखित सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत तलाश अभियान शुरू किया.
सोमवार देर रात तक पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की. व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए भी बच्चे की तस्वीर साझा कर मदद मांगी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग तालाब की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी. करीब जाकर देखने पर उन्हें बच्चे के शव होने का अंदेशा हुआ. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए. कुछ ही देर में परिजन भी वहां पहुंचे और शव की पहचान अभिनंदन कुमार के रूप में की.
शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. उनका कहना था कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.
4+