नगर निकाय चुनाव को लेकर गरमाने लगी दुमका की सियासत, मिक्की झा के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ चुनाव


दुमका (DUMKA) : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है, जिसके बाद राज्य भर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित
झारखंड की उपराजधानी दुमका में दुमका नगर परिषद के अध्यक्ष पद को इस बार अनारक्षित रखा गया है. इसकी घोषणा होते ही नए नए प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं.
पहली बार पुरुष उम्मीदवारों के लिए खुला दरवाजा
यह पहला अवसर होगा जब दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पुरुष भी दावेदारी कर सकेंगे. अब तक यह पद महिला आरक्षित रहने के कारण महिला प्रतिनिधियों के पास रहा है, जिनमें अमिता रक्षित और श्वेता झा अध्यक्ष पद पर रह चुकी हैं.
चौक चौराहों पर गरमाई राजनीतिक चर्चा
आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर दुमका के चौक चौराहों और राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा?क्या एक बार फिर महिला या पहली बार कोई पुरुष?
2018 के चुनाव परिणामों पर एक नजर
संभावित और घोषित प्रत्याशियों की चर्चा से पहले वर्ष 2018 के नगर निकाय चुनाव पर नजर डालना जरूरी है. उस चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी, जबकि चुनाव दलगत आधार पर हुआ था.
निर्दलीय का कुर्सी पर कब्जा, दलीय प्रत्याशी हो गए थे धराशाई
2018 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता झा ने भाजपा प्रत्याशी और तत्कालीन निवर्तमान अध्यक्ष अमिता रक्षित को एकतरफा मुकाबले में 7225 मतों से पराजित किया था. वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद लाल ने झामुमो प्रत्याशी अभिषेक चौरसिया को शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी.
इस बार नए चेहरे, नई रणनीति
आगामी चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष श्वेता झा के स्थान पर उनके पति अजय झा उर्फ मिक्की झा ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वहीं अमिता रक्षित भी एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय होकर मेहनत कर रही हैं.
अध्यक्ष पद के कई दावेदार मैदान में
निवर्तमान उपाध्यक्ष विनोद लाल के भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. इसके अलावा अभिषेक चौरसिया ने अपनी दावेदारी सार्वजनिक रूप से घोषित कर दी है.
संभावित प्रत्याशियों की लंबी सूची
सुमित पटवारी दिन रात क्षेत्र में सक्रिय हैं. वहीं संभावित प्रत्याशियों में मृणाल मिश्रा, राधेश्याम वर्मा सहित कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. आधिकारिक घोषणा के बाद उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
दिलचस्प होगा इस बार का चुनावी मुकाबला
कुल मिलाकर इतना स्पष्ट है कि दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए इस बार का चुनावी मुकाबला बेहद रोचक, कड़ा और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाला है.
4+