रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में बीती रात 06 जनवरी 2026 को करीब 1:00 बजे एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई, जिसने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दैनिक जागरण Inext के दो मीडिया कर्मी कार्यालय से कार्य समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे कोकर स्थित सुभाष चौक के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो असामाजिक तत्वों ने छिनतई के इरादे से उन पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया.
हमला इतना अचानक था कि कुछ पल के लिए दोनों पत्रकार संभल नहीं पाए. बदमाशों ने तेज हथियार से वार करने की कोशिश की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रात के सन्नाटे को चीरती शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले और स्थिति को भांपते ही सतर्क हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और जागरूकता का परिचय देते हुए भाग रहे आरोपियों का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने दोनों असामाजिक तत्वों को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद किसी प्रकार की हिंसा किए बिना जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए दोनों आरोपियों को सुरक्षित रूप से पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जांच में छिनतई की मंशा स्पष्ट होने की बात सामने आई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिसम्मत लिखित कार्रवाई दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. इस घटना के बाद पत्रकार संगठनों में रोष देखा जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों की तत्परता और साहस की सराहना की है. घटना ने एक बार फिर रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए है.
4+