दुमका (DUMKA) : झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ, जहां उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने परेड का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन, दी योजनाओं की जानकारी
झंडा फहराने के पश्चात अपने संबोधन में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने दुमका जिले में इन योजनाओं की अद्यतन स्थिति और उनके क्रियान्वयन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की.
.jpeg)
परेड और झांकियों ने बढ़ाई समारोह की शोभा
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में कुल 16 प्लाटूनों ने भाग लिया, जबकि 12 विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं.

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित
परेड प्रतियोगिता में एनसीसी गर्ल्स प्लाटून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि झांकी प्रतियोगिता में ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को पहला पुरस्कार मिला. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया.
ऐतिहासिक रहा इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह
इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह दुमका के लिए ऐतिहासिक रहा. उपराजधानी होने के कारण सामान्यतः मुख्यमंत्री द्वारा यहां फहराया जाता है. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में यह दायित्व संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त द्वारा निभाया जाता रहा है, लेकिन आयुक्त पद के लंबे समय से रिक्त रहने के कारण राज्य गठन के बाद संभवतः पहली बार उपायुक्त द्वारा झंडा फहराया गया.

रिपोर्ट-पंचम झा
4+