भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे आदित्य साहू, चुनाव प्रक्रिया को लेकर झारखंड सरकार पर साधा निशाना


धनबाद(DHANBAD): झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद आदित्य साहू पहली बार देवघर होते हुए धनबाद पहुंचे.उनके धनबाद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार और भव्य स्वागत किया. उनके लिए मेमको मोड़ पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके बाद टाउन हॉल में भव्य स्वागत सभा का आयोजन हुआ. इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीएन सिंह, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा, रागिनी सिंह और शत्रुघ्न महतो सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया.
चुनाव प्रक्रिया को लेकर झारखंड सरकार पर साधा निशाना
स्वागत सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा पूरी तरह एकजुट होकर एक ही उम्मीदवार को समर्थन देगी, ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके.चुनाव प्रक्रिया को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए आदित्य साहू ने कहा कि सरकार चुनाव से डरी हुई है, इसी कारण बैलेट पेपर से चुनाव कराए जा रहे है उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में गड़बड़ी करने की नीयत से यह फैसला लिया गया है.वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के दिन राज्य में मौजूद नहीं रहेंगे.
राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार को घेरा
प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चियों के अपहरण जैसी घटनाएं सामने आ रही है, वह चिंताजनक है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा आंदोलन करती है, तभी प्रशासन हरकत में आता है और बच्चियों की बरामदगी होती है.यूजीसी कानून को लेकर उठ रहे सवालों पर आदित्य साहू ने कहा कि सवर्ण समाज के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने के इतने वर्षों बाद भी इस मुद्दे को लेकर किसी ने चिंता नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण देकर सवर्ण समाज को सम्मान देने का काम किया है.उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की अफवाहों से कोई समाज खराब नहीं होता.कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ सभा का समापन हुआ.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+