Raid Update:: ED दफ़्तर के बाहर राज्य पुलिस की घेराबंदी, प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाए अतिरिक्त सेंट्रल फ़ोर्स, कार्यालय के बाहर CISF की तैनाती


रांची (RANCHI): रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के बाहर आज सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार द्वारा ईडी के दो अधिकारियों पर मारपीट और सिर फोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद हालात संवेदनशील हो गए हैं. इसी क्रम में रांची पुलिस की एक टीम गुरुवार सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंची और मामले की जांच शुरू की है.
जानकारी के अनुसार, अपर चुटिया निवासी संतोष कुमार ने ईडी के सहायक निदेशक (द्वितीय) प्रतीक और सहायक शुभम पर आरोप लगाया है कि उन्हें पूछताछ के नाम पर कार्यालय बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई, सिर फोड़ा गया और बाद में साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई. शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दी है.
मामले की गंभीरता और संभावित तनाव को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर झारखंड पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, ईडी ने अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर केंद्रीय बल की मांग की, जिसके बाद CISF को भी कार्यालय के बाहर तैनात कर दिया गया है.
ईडी कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग की गई है और आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था एहतियातन बढ़ाई गई है ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं.
4+