राहुल दुबे और सत्यमशुक्ला गैंग में गठजोड़!राहुल गैंग के लिए यूपी के शार्प शूटर कर रहे काम
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर और यूपी के गैंगस्टर के बीच गठजोड़ सामने आया है. जिसमें यूपी के शूटर को यहां के कारोबारियों पर फायरिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. एक शूटर पाँच लाख रुपये में हायर किये जा रहे है. और फिर कारोबारी के ठिकाने पर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही है. एक ऐसा ही चौकाने वाला खुलासा रामगढ़ एसपी ने किया है. जिसमें बताया कि राहुल दुबे और सत्यम शुक्ला गैंग के बीच गठजोड़ काम कर रहा है.
दरअसल हाल के दिनों में गैंगस्टर राहुल दुबे ने कई वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें बाहर के शूटर का इस्तेमाल किया गया. रंगदारी ना मिलने पर कारोबारी के घर दफ्तर पर गोलियां चलाई गई. जिसमें कुजु मोड के पास हाल के दिनों में एक कोयला कारोबारी के दफ्तर में गोली चलाई गई. फायरिंग कर रंगदारी की मांग की गई. जिसमें पैसा नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गई.
इस मामले का जब पुलिस ने खुलासा किया और अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई तो एक चौकाने वाला मामला सामने आया. जिसमें अपराधियों से पूछताछ में यह जानकारी मिली की अब राहुल दुबे गैंग सत्यम शुक्ला के साथ गठजोड़ कर काम कर रहा है. झारखंड में घटना को अंजाम देने के लिए यूपी के शार्प शूटर को बुलाया जा रहा है. और वह वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है.कूजु गोली कांड में भी यूपी के शूटर का इस्तेमाल किया गया है.
बता दे कि राहुल दुबे गैंग लगातार वारदात को अंजाम दे रहा है.कारोबारियों से रंगदारी ना मिलने पर सीधे फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. हत्या करने से भी परहेज नहीं कर रहे है. लेकिन रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया. और अपराधी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
4+