पलामू भाजपा को मिला पुराना नेतृत्व, अमित तिवारी दोबारा चुने गए जिला अध्यक्ष


पलामू (PALAMU): पलामू जिला भाजपा को एक बार फिर नेतृत्व मिल गया है. जिला कार्यालय मिदिनीनगर में आयोजित संगठनात्मक बैठक के दौरान अमित तिवारी को दोबारा पलामू जिला भाजपा अध्यक्ष चुना गया. यह चुनाव सर्वसम्मति से हुआ, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला.
जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संपन्न हुई. बैठक में बतौर चुनाव पर्यवेक्षक विधायक नीरा यादव शामिल रहीं, जबकि प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो और पलामू सांसद विष्णु दयाल राम भी विशेष रूप से उपस्थित थे. सभी की सहमति से अमित तिवारी के नाम पर मुहर लगाई गई.
इस मौके पर विधायक नीरा यादव ने कहा कि अमित तिवारी एक अनुभवी और समर्पित संगठनकर्ता हैं. उनके नेतृत्व में पलामू जिले में भाजपा का संगठन और अधिक मजबूत होगा. सांसद विष्णु दयाल राम ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी ने दोबारा जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है, आने वाले समय में उसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा और संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा.
प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने सर्वसम्मत चुनाव को पार्टी की एकजुटता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अमित तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ संगठनात्मक कार्यों में जुटेंगे.
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे. बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी.
बैठक में प्रथम मेयर अरुणा शंकर, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह, पूर्व सांसद मनोज कुमार, पूर्व विधायक पुष्पा देवी, अविनाश वर्मा, विभाकर पांडेय, सोमेश सिंह, मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
4+