पाकुड़ डीसी राष्ट्रपति के हाथों बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट" सम्मान से हुए सम्मानित


रांची(RANCHI): राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट" अवॉर्ड से निर्वाचन पदाधिकारी पाकुड़ को सम्मानित किया है. नई दिल्ली में जोरावर स्टेडियम, मानेकशॉ सेंटर, में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में यह सम्मान मिला.
बता दे कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बेहतर काम किया. चुनाव के बाद भी जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि मुख्य निर्वाचन आयोग ने उनके कामों की समीक्षा की जिसके बाद बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड के लिए उनका चयन किया गया.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन सम्बंधित विभिन्न प्रभागों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, जिलों और पदाधिकारियों को प्रत्येक वर्ष अलग अलग कैटेगरी में उनके पूरे वर्ष में किए गए कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में पाकुड़ जिले को 2025 में निर्वाचन से सम्बंधित विभिन्न स्तर के कार्यों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु "बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट" के रूप में चयनित किया गया था.
4+