एक तरफ TSPC-JJMP का सफाया दूसरे तरफ PLFI ने किया नए सुप्रीमो का एलान


रांची(RANCHI): झारखंड में 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाये की डेड लाइन तय की गई है. और राज्य में TSPC-JJMP का सफाया किया गया. माओवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान सारंडा में चल रहा है. इन सब के बीच PLFI ने नया संगठन का ऐलान कर दिया. एक प्रेस विज्ञप्ति सामने आई है. जिसमें PLFI को झारखंड से बाहर विस्तार किया गया. अब छत्तीसगढ़, ओडिसा, बंगाल में नया सुप्रीमो का ऐलान किया है.

बता दे कि PLFI का वर्चस्व झारखंड में लंबे समय तक दिखा. लेकिन जब दिनेश गोप की गिरफ़्तारी हुई. इसके बाद संगठन कमजोर हुआ. कई नक्सली मारे गए या फिर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया. लेकिन अब एक बड़ी बैठक सारंडा में हुई. जिसमें संगठन का विस्तार किया गया.और पार्टी का नया सुप्रीमो चुना गया है. अब संगठन का सुप्रीमो विक्रमजीत राव को चुना गया.
इसके साथ ही सात बिंदुओं पर चर्चा की गई है. जिसमें पहले पॉइंट में संगठन विस्तार,दूसरे नंबर में संगठन का नया सुप्रीमो विक्रमजीत राव,झारखंड का प्रमुख अमृत होरो,बंगाल अरविन्द घोष,बिहार जय प्रकाश यादव,ओडिसा का शंकर महकूडू,छत्तीसगढ़ संतोष यादव साथ हि झारखंड में छ रिजनल कमिटी का गठन किया है.
अब इस बैठक के बाद अब चर्चा शुरू हुई की आखिर क्या PLFI फिर से अपने पुराने रंग में दिखेगा. जिस तरह से संगठन का विस्तार किया गया है और झारखंड से बाहर पार्टी का विस्तार किया है. ऐसे में इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट हुई है. हलाकि इस विज्ञप्ति की पुष्टि द न्यूज पोस्ट नहीं करता है
4+