EVM नहीं, बैलेट पेपर से होंगे नगर निकाय चुनाव! गुलाबी–सफेद मतपत्र से बदलेगा मतदान का तरीका


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस बार नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को एक नया अनुभव मिलने वाला है. चुनाव EVM से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे. खास बात यह है कि अध्यक्ष और वार्ड पार्षद-दोनों पदों के लिए वोट एक ही बैलेट बॉक्स में डाले जाएंगे. हालांकि मतपत्र अलग-अलग रंगों के होंगे, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे. अध्यक्ष पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा, जबकि वार्ड पार्षद के लिए सफेद रंग का. मतगणना के समय दोनों तरह के मतपत्रों को अलग-अलग छांटकर गिनती की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, यह व्यवस्था मतदान प्रक्रिया को ज्यादा आसान और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मतदाता बिना उलझन के दोनों पदों के लिए वोट कर सकें.
नगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू
नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि जनवरी के अंत तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने 8 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं. इसके बाद चुनाव तिथियों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में मतदान हो सकता है और उसी दौरान नतीजे भी सामने आ सकते हैं.
संभावित उम्मीदवारों ने तेज की तैयारियां
चुनावी माहौल बनते ही संभावित उम्मीदवार रणनीति बनाने में जुट गए हैं. मेदिनीनगर नगर निगम में इस बार अध्यक्ष पद महिला अनारक्षित घोषित किया गया है. इससे कई पुरुष उम्मीदवारों की उम्मीदों को झटका लगा है. ऐसे में अब कई नेता अपनी पत्नी, मां या परिवार की किसी महिला सदस्य को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
वार्ड पार्षद चुनेंगे उपमेयर
इस बार उपमेयर के चुनाव में भी बदलाव किया गया है. उपमेयर का चुनाव सीधे जनता नहीं करेगी, बल्कि नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद मिलकर उपमेयर का चयन करेंगे. इसी वजह से उपमेयर पद को लेकर फिलहाल ज्यादा राजनीतिक हलचल नजर नहीं आ रही है.
हालांकि चुनाव गैर-दलीय है और अध्यक्ष पद के लिए अभी खुले तौर पर बड़े राजनीतिक चेहरे सामने नहीं आए हैं, लेकिन पर्दे के पीछे तैयारियां जोरों पर हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, सियासी हलचल और तेज होने की उम्मीद है.
4+