जमशेदपुर:पोटका के कवाली थाना पुलिस ने चोरी हुए दूध मुहा बच्चे को किया बरामद,आरोपी महिला गिरफ्तार


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के पोटका के कवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां पुलिस ने चोरी हुए एक दूध मुहा बच्चे को 14 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है.वही चोरी करने वाली झुगारानी मंडल नाम की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही दूध मुहे बच्चे को पुलिस ने बरामद कर उसकी माँ प्रतिमा सरदार को शौंप दिया है.
ढेगाम हाट से चोरी हुआ था बच्चा
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रंगमटिया गांव की रहने वाली प्रतिमा सरदार अपने बच्चों के ढेगाम हाट मे बकरी बेचने गई थी.वही हाट मे बहुत भीड़ होने के कारण उसने अपने दूध मुहे बच्चे को अपनी बेटी देखने के लिए दे दी और बकरी बेचने लगी, उसी बिच मौका देख कर उसके बेटी से आरोपी महिला ने बच्चे को लेकर वहा से भाग निकली.
आरोपी महिला गिरफ़्तार
जिसके बाद बच्चा घूम होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और बच्चे की चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया.वही उसके पास से बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया गया है.ग्रामीण एसपी ने कहा कि बच्चे को उसकी माँ को शौंप दिया गया है, वही आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+