सुरक्षा के साथ माइनिंग हो ह्युमन सेफ्टी पहले है, माइनिंग बाद में- शोभा करंदलाजे


धनबाद (DHANBAD) - खान सुरक्षा महानिदेशालय के 125वें स्थापना दिवस पर धनबाद पहुंची केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री शोभा करंदलाजे. कार्यक्रम में उन्होने कहा कि चार नए श्रम क़ानून लागू होने के बाद DGMS का दायित्व बढ़ गया है. सुरक्षा के साथ माइनिंग हो। ह्युमन सेफ्टी पहले है, माइनिंग बाद में है. नए लेबर कोड में माइनिंग सेफ्टी, वर्करो के हेल्थ, समय पर वेतन उनकी सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है.
सुरक्षा के साथ माइनिंग पर विशेष जोर
धनबाद पहुंची केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री शोभा करंदलाजे DGMS के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने अपने सम्बोधन में सुरक्षा के साथ माइनिंग पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि सेफ्टी के साथ माइनिंग हो इसके लिए टेक्नोलोजी को और इम्प्रूव करने की जरूरत है. अब माइनिंग में AI टेक्नोलोजी, ड्रोन, रोबोटिक्स जैसे टेक्नोलोजी लायी जा रही है। इससे सुरक्षित माइनिंग को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा सरकार वर्करो के हेल्थ उनके बच्चों की पढ़ाई, समय पर वेतन, पेंशन यह सभी चीजें सुनिश्चित करने का प्रयास सरकार कर रही है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हित में भी भारत सरकार कार्य कर रही है. सोने के कीमतों में वृद्धि के सवाल पर मंत्री ने कहा कि भारत ज्यादातर सोने का आयात करता है और इसलिए सोने के दाम काफ़ी ज्यादा है. भारत में सोना कहा कहा है इसे खोजने के प्रयास होंगे.
नया लोगो लॉंच
DGMS ने अपने 125वें स्थापना दिवस पर अपना नया लोगो लॉन्च किया. कार्यक्रम के दौरान 125 साल की यात्रा का एक वीडियो क्लिप भी प्रसारित की गई. साथ ही DGMS का नया थीम सॉन्ग भी जारी किया गया, इसके अलावे एक कॉफी टेबल बुक भी रिलीज की गई.
4+