गश्ती के बाद सीसीएल वर्कशॉप पर हथियारबंद गिरोह ने किया हमला, गार्ड को गर्दन काटने की धमकी देकर की लूटपाट


गिरिडीह (GIRIDIH): सीसीएल गिरिडीह कोलियरी एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गई है. कोयला चोरी के बाद अब वर्कशॉप में रखे कीमती सामान पर भी अपराधी हाथ साफ कर रहे हैं. ताजा मामला सीसीएल वर्कशॉप से जुड़ा है, जहां गश्ती दल के हटते ही करीब दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया.
घटना मंगलवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11:30 बजे सीसीएल का सुरक्षा गश्ती दल वर्कशॉप पहुंचा था. इसके कुछ समय बाद थाना का गश्ती दल भी मौके पर आया और करीब डेढ़ बजे जांच के बाद लौट गया. गश्ती दल के जाने के बाद रात करीब दो बजे 25 से 30 की संख्या में अपराधी वर्कशॉप में घुस आए.
वर्कशॉप में तैनात गार्ड मो अफजल हुसैन, श्यामसुंदर यादव और अर्जुन सिंह ने बताया कि अपराधियों के पास पिस्टल समेत अन्य घातक हथियार थे. सभी ने उन्हें घेर लिया और गर्दन काटकर टांग देने की धमकी दी. इसके बाद तीनों गार्डों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया.
करीब तीन घंटे तक अपराधी बेखौफ होकर वर्कशॉप में जमे रहे. इस दौरान उन्होंने अलग अलग कमरों के ताले तोड़े और सामान की लूटपाट की. बुधवार सुबह करीब पांच बजे अपराधी मौके से फरार हो गए और गार्डों को छोड़ा. बाहर निकलने पर गार्डों ने देखा कि वर्कशॉप के चार कमरों के ताले टूटे हुए थे. हालांकि कौन सा और कितना सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.
सुबह घटना की सूचना सीसीएल के जीएम, पीओ और अन्य वरीय अधिकारियों को दी गई. सीसीएल सुरक्षा गश्ती दल के इंचार्ज भुवनेश्वर मंडल ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और आगे निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
4+