एसपी निधि द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी सफलता, प्रोजेक्ट डिवाइस से असली मालिकों को मिले गुम मोबाइल, पाकुड़ पुलिस ने जीता जनता का भरोसा


पाकुड़: पाकुड़ पुलिस की प्रोजेक्ट डिवाइस टीम को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपते हुए कहा कि पाकुड़ पुलिस जनता की संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नए साल के अवसर पर जिले में गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को रिकवर करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट डिवाइस की शुरुआत की गई है.
एसपी ने बताया कि तकनीकी टीम की मदद से मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद किया जा रहा है. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ही पांच मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारक काफी खुश नजर आए. फोन पाने वालों में चापाडांगा के दिनेश प्रमाणिक, रेलवे लोको पायलट मैनक भट्टाचार्य, शिवपुरी कॉलोनी के कामेश साहा, सनित कुमार डे और पियादापुर के रफीकुल शेख शामिल हैं. सभी ने पुलिस की इस पहल की सराहना की. इस दौरान मोबाइल रिकवरी में बेहतर कार्य करने पर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार और सीसीटीएनएस के आरक्षी सुधीर रमानी की पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा की. साथ ही आम लोगों से अपील की गई कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत संबंधित थाने में सूचना या सनहा दर्ज कराएं, ताकि समय रहते मोबाइल को ट्रैक किया जा सके.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+