नगर निकाय चुनाव में देरी लोकतंत्र पर कुठाराघात-कमलेश कुमार सिंह


पलामू(PALAMU): झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक तेज हो गई. भाजपा निकाय चुनाव में देरी से राज्य सरकार के खिलाफ आक्रमक हो गई. अब सड़क पर सरकार के खिलाफ विरोध देखने को मिला. इसी कड़ी में हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के नेतृत्व में विशाल धरना देकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. धरना-प्रदर्शन में भाजपा के जिला, मंडल एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में नगर निकाय चुनावों को लगातार टालना केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ गंभीर अन्याय है. उन्होंने कहा नगर निकाय चुनावों को टालना लोकतंत्र की जड़ों पर कुठाराघात है. स्थानीय स्वशासन की सबसे मजबूत इकाई को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है. राज्य में कई वर्षों से नगर निकाय बिना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के संचालित हो रहे हैं, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और आम जनता की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है. यह स्थिति लोकतंत्र की भावना के विरुद्ध है.
धरना-प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रमुख तीन मांगे रखी गई. जिसमें नगर निकाय चुनाव की तिथियों की अविलंब घोषणा. दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराए जाएँ. मतदान प्रक्रिया में EVM का प्रयोग शामिल है.
कमलेश कुमार सिंह ने राज्य सरकार से स्पष्ट जवाब माँगते हुए कहा लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है. चुनाव से दूरी बनाना या उन्हें टालना, जनता की आवाज़ को दबाने जैसा है. सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नगर निकाय चुनाव आखिर कब कराए जाएंगे.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नगर निकाय चुनावों की घोषणा नहीं की गई, तो भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से अपने आंदोलन को और तेज करेगी.धरना-प्रदर्शन के पश्चात भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी, हुसैनाबाद को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.
पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप संपन्न हुआ. कार्यक्रम का अध्यक्षता अजय गुप्ता व संचालन सोमेश सिंह ने किया,इस कार्यक्रम में रामप्रवेश सिंह, अखिलेश्वरी सिंह ,योगेंद्र सिंह,बबलू सिंह, अभिषेक सिंह हरि, विनय पासवान,हंसराज सिंह, पवन अग्रवाल, विनोद पांडे,संतोष सिंह, अखिलेश मेहता, रणजीत पासवान, प्रदीप सिंह, नरेंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह, उदय विश्वकर्मा, संजय सिंह, सुधीर सिंह, रविरंजन सिंह, उदित सिंह, श्रवण अग्रवाल, छठन राम,ओमप्रकाश राजवंशी, हजारों के संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
4+