शादी से भागा प्रेमी, बस स्टैंड पर प्रेमिका ने दबोचा, हाई वोल्टेज ड्रामा


दुमका(DUMKA):दुमका शहर के बस स्टैंड पर शुक्रवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब शादी से इंकार कर भाग रहे प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने बीच सड़क पकड़ लिया. देखते ही देखते बस स्टैंड पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.
पांच साल का रिश्ता, शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप
युवती ने पुलिस को बताया कि वह पाकुड़ निवासी संतोष मंडल के साथ पिछले पांच वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवक शहर के एक निजी बैंक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है.युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.दो दिन पहले शादी की बात कहकर बुलाया गया, लेकिन अब युवक मुकर गया.
‘हेल्दी’ बताकर शादी से इंकार, युवती ने उठाए सवाल
युवती के अनुसार युवक के परिजन उससे शादी इसलिए नहीं करने दे रहे है, क्योंकि वह शारीरिक रूप से हेल्दी है.युवती ने सवाल उठाया कि यदि यह बात इतनी बड़ी थी, तो युवक को रिश्ता बनाने और संबंध स्थापित करने से पहले सोचना चाहिए था.
युवक का पलटवार: युवती बना रही थी शादी का दबाब
वहीं युवक ने दावा किया कि युवती दो बार घर से भागकर उसके पास आई थी और अब उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. बस स्टैंड पर जब युवक मौके से भागने लगा, तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद हंगामा तेज हो गया.
बस स्टैंड पर तमाशा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पैदल ही थाना ले गई.थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से अलग अलग पूछताछ कर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.दोनों ही पाकुड़ जिले के रहने वाले बताए जा रहे है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+