गिरीडीह में बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम,उपायुक्त ने कहा -बाल विवाह हमारे समाज के लिए एक अभिशाप


गिरीडीह(GIRIDIH): झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत डूंगरी अनुमंडल परिसर से सुरक्षित और सशक्त महिला झारखंड बाल विवाह मुक्त सहित नारी शक्ति योजनाओं से संबंधित कार्यशाला का उद्घाटन गिरिडीह उपयुक्त एसपी के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया. इस दरमियान अनुमंडल क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाएं सहायिकाएं और संबंधित विभागों के कर्मी बड़ी मौजूद रहे.
उपायुक्त रामनरेश यादव ने कहा कि बाल विवाह हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है लेकिन इसका कारक और उत्तरदायी भी हम सब हैं. क्योंकि बाल विवाह को लेकर होने वाले प्रतिफल की जानकारी हमें नहीं है. जानकारी होने के बावजूद भी समाज को इस विषय पर हम लोग जागरुक नहीं कर पाते हैं जिसका परिणाम बच्चियों को झेलना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है जिसमें गांव के वार्ड से लेकर जिले के उपायुक्त तक सम्मिलित है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाल विवाह रोकने को लेकर कानून बनाया गया है जिसमें बाल विवाह करवाने में सम्मिलित सभी लोग दोषी हैं तथा सही समय पर सूचना देने पर पुलिस प्रशासन उसे पर कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि जिले में हमने खुद 15 से 16 बाल विवाह को रोका है क्योंकि हमें सही समय पर सूचना मिली थी. वही एसपी गिरिडीह डॉ विमल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर समाज में कहीं पर बाल विवाह हो रहा है तो हमें तुरंत सूचना करें अथवा वीमेन हेल्पलाइन 181,चाइल्ड लाइन 1098 मे भी सूचना दे सकते हैं.
उन्होंने उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर अगर घटना सही पाई जाती है तो सम्मिलित सभी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि समाज में सभी को इस विषय पर जागृत होने की आवश्यकता है ताकि हमारा झारखंड बाल विवाह मुक्त झारखंड बन सके.
मौके पर डुमरी एसडीओ संतोष गुप्ता डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद,प्रमुख उषा देवी, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी,जिप सदस्य सुनीता देवी, जिप सदस्य प्रदीप मंडल जिप सदस्य बैजनाथ महतो डुमरी सीओ शशि भूषण वर्मा, पीरटांड सीओ ऋषिकेश मरांडी, पीरटांड बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, टेंगरा खुर्द मुखिया जगदीश प्रसाद, जामतारा मुखिया खेमलाल महतो, मुखिया कमलापति मंडल, मुखिया दिलीप कुमार, मुखिया इश्वर हेंब्रम, मुखिया डालेश्वर यादव, मुखिया अर्जुन महतो, मुखिया सुबोध यादव,सहित विभिन्न गांव से आए आंगनवाड़ी सहायिका,सरकारी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार
4+