कुसमाडांगा में हाइवा चलने से जनजीवन परेशान, बच्चों की पढ़ाई और नींद पर असर, मुफस्सिल थाना पाकुड़ की चुप्पी पर सवाल


पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाडांगा गांव में भारी वाहनों के बेलगाम परिचालन से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. गांव की संकरी सड़क पर दिन-रात हाइवा का लगातार परिचालन हो रहा है, जिससे आम लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बेहद पतली होने के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. साइकिल और बाइक से आवागमन में हमेशा हादसे का डर बना रहता है. रात के समय हाइवा की तेज आवाज और लगातार आवाजाही से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं पूरी रात नींद न होने से उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि दिन के समय हाइवा के कारण स्कूल वाहन गांव के अंदर तक नहीं पहुंच पाता. मजबूरी में बच्चों को काफी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. इसी सड़क पर पहले भी बड़े वाहनों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका आरोप है कि दिन और रात के समय पुलिस गश्ती नियमित नहीं होती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव की संकरी सड़क पर हाइवा के परिचालन पर तत्काल रोक लगाई जाए, रात के समय भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद किया जाए. ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
रिपोर्ट-विकास कुमार
4+