निकाय चुनाव में देरी के खिलाफ भाजपा का महाधरना,अंनत ओझा ने कहा- जल्द घोषित हो चुनाव तिथि


साहिबगंज: राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव कराने में लगातार हो रही देरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को साहिबगंज जिले के राजमहल नगर पंचायत पर स्थित गांधी चौक पर एक दिवसीय महाधरना नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा ने राज्य सरकार से नगर निकाय चुनाव की तिथियों को अविलंब घोषित करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने तथा मतदान में ईवीएम के प्रयोग की मांग की,आगे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का काम कर रही है. नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त हुए लंबा समय बीत चुका है,लेकिन अब तक चुनाव नहीं कराए गए हैं. इससे शहरी क्षेत्रों में विकासकार्य ठप पड़े हैं और जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर चुनाव टाल रही है,जो लोकतंत्र के लिए घातक है. इसके आलावे राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराना जरूरी है,ताकि जनता को सही प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिल सके. साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ईवीएम से मतदान कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा लो कतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरी है और जब तक चुनाव की घोषणा नहीं होती,आंदोलन जारी रहेगा. इसके आलावे महा धरना कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष रामानंद शाह, महामंत्री गौतम यादव,पूर्व महामंत्री कार्तिक शाह,पार्थव दत्ता पूर्व नगर अध्यक्ष,श्यामल दास पूर्व नगर अध्यक्ष बरहरवा,संजीव देह,रंधीर सिंह,सोनेलाल ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी एवं उज्वल मंडल जिलाध्यक्ष भाजपा सहित सैकड़ो की संख्यां कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+