भारत के सबसे बड़े चुनावी सम्मेलन में झारखण्ड की एंट्री, शुद्ध मतदाता सूची पर बोलेेंगे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): देश में पहली बार आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन में झारखण्ड की अहम भागीदारी होने जा रही है. झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार इस वैश्विक मंच पर “शुद्ध मतदाता सूची” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. 21 से 23 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखण्ड से शिष्टमंडल रवाना हो रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन 2026 का आयोजन 21 जनवरी से नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा. यह लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत का अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक आयोजन माना जा रहा है. सम्मेलन में 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत स्थित विदेशी मिशन और चुनावी क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.
सम्मेलन का उद्घाटन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे. इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र के साथ ही तीन दिवसीय सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत होगी.
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर वैश्विक संवाद आयोजित हो रहा है, जिसमें झारखण्ड को भी अपनी बात रखने का अवसर मिल रहा है.
तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में चुनाव प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी. कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के अलावा ईएमबी लीडर्स प्लेनरी, ईएमबी वर्किंग ग्रुप की बैठकें और कई विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में वैश्विक चुनावी चुनौतियां, अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानक, नवाचार और सर्वोत्तम चुनावी प्रक्रियाओं पर मंथन किया जाएगा.
सम्मेलन के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 36 विषयों पर चर्चा होगी. इन सत्रों में 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान सहित देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रहेगी.
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें कर वैश्विक स्तर पर सहयोग को मजबूत करेगा. इस मौके पर चुनाव आयोग ‘ECINET’ नामक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेगा, जो चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियों और सेवाओं का एकीकृत माध्यम होगा.
सम्मेलन के दौरान एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत में चुनाव कराने की विशालता, जटिलता और मतदाता सूची निर्माण जैसी प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इंडिया डिसाइड्स’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जो दुनिया के सबसे बड़े चुनाव की झलक पेश करेगी.
4+