नगर निगम चुनाव नोटिफिकेशन के खिलाफ झरिया में उबाल, ओबीसी समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन


झरिया (JHARIA): झारखंड राज्य चुनाव आयोग की ओर से 24 दिसंबर 2025 को जारी नगर निगम चुनाव नोटिफिकेशन के खिलाफ झरिया में ओबीसी समाज का गुस्सा फूट पड़ा. झरिया के बाटा मोड़ पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और नोटिफिकेशन को गलत बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नोटिफिकेशन में BC और BC-2 को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर ओबीसी समाज को विभाजित करने की कोशिश की गई है.
प्रदर्शन से पहले ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों ने धनबाद के संबंधित चुनाव अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद बाटा मोड़ पर चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन की प्रति जलाकर विरोध जताया गया. इस दौरान नारेबाजी भी की गई और नोटिफिकेशन को तत्काल रद्द करने की मांग उठी.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वार्ड 44 के पार्षद प्रत्याशी अरुण साव ने कहा कि नगर निगम चुनाव में एक बड़े सामाजिक वर्ग को जानबूझकर हाशिए पर डालने का प्रयास किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गलत सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अरुण साव ने कहा कि ओबीसी समाज लोकसभा और विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाता है. लेकिन नगर निगम चुनाव में उसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से अविलंब नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग की.
वार्ड 36 के प्रत्याशी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पिछली बार नगर निगम चुनाव में वे मात्र एक वोट से हार गए थे. उन्होंने बताया कि वे एक राजनीतिक दल के वरीय उपाध्यक्ष हैं और लगातार सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं. संजय कुमार वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि नोटिफिकेशन पर पुनर्विचार नहीं किया गया. तो ओबीसी समाज चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा.
वहीं साहू वार्ड से जुड़े ओबीसी प्रत्याशी ने कहा कि यह नोटिफिकेशन समाज के साथ खुला अन्याय है और आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया है. एक युवा नेता ने कहा कि जनप्रतिनिधि का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसलिए चुनाव आयोग को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत निर्णय लेना चाहिए.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 36 और 44 में साहू. रौनियार. हलवाई सहित करीब 30 जातियां निवास करती हैं. जो हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती हैं. समाज की अनदेखी का असर आने वाले चुनावों में साफ दिखाई देगा.
इस विरोध प्रदर्शन में सुनील साव. राजेश मालाकार. मनोज साव. वीरेंद्र बहादुर सिंह. बिहू वर्मा. महेंद्र सिंह. मंटू राम. विशाल. मिथुन मंडल. अगर कुमार. राकेश. गणोज साव. विक्की कमी. गुड्डू सिंह. संतोष मालाकार. रामजी गुप्ता. रोहित साव. दिला साव. सूरज साव. दिलीप टामी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+